Realme 12x 5G Launched: स्मार्टफोन की दुनिया में रियल मी कंपनी ने अपना Realme 12x 5G Smartphone को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको यह जानकर बहुत खुशी मिलेगी की भारत के अंतर्गत Realme 12x 5G Smartphone, Realme 12 5G से भी सस्ते में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के अंतर्गत आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 वाला प्रोसेसर दिया गया है, जो की इसकी कीमत के अनुसार बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है।
आपको बता दे की रियल मी 12एक्स 5जी स्मार्टफोन आपको 5000 mAh बैटरी के साथ मिलेगा और साथ ही बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 45W का फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। यदि आप एक अच्छी कीमत में अच्छा स्मार्टफोन को ढूंढ रहे है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है। आइए जानते है Realme 12x 5G के बारे में विस्तार से…
Realme 12x 5G Price in India
यदि आप Realme 12x 5G Smartphone की कीमत के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे की इसके 4GB रैम और 128GB रोम (इंटरनल स्टोरेज) वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 11,999 रुपए रखी है, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए और 8GB रैम और 128GB रोम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है। भारत के अंतर्गत लॉन्च हुए Realme 12x 5G Smartphone की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर पर शुरू की जाएगी। रियल मी 12x 5G आपको वुडलैंड ग्रीन और ट्विलाइट पर्पल कलर में देखने को मिलेगा।
IQOO Z9 Turbo Launch Date in India
Realme 12x 5G Features
Display | 6.72 inches (17.07 cm); IPS LCD,
1080×2400 px (FHD+), 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less with punch-hole display |
Rear Camera | Dual Camera Setup –
50 MP Wide Angle & 10x Digital Zoom Primary Camera, 2 MP Camera, LED Flash, Full HD @30fps Video Recording |
Front Camera | 8 MP Wide Angle Lens,
Full HD @30 fps Video Recording |
General | SIM1: Nano,
SIM2: Nano (Hybrid), 5G Supported, 128 GB internal storage, expandable upto 2 TB, Dust Resistant, Water Resistant |
Battery | 5000 mAh,
45W Super VOOC Charging, USB Type-C port |
Performance | MediaTek Dimensity 6100 Plus,
2.2 GHz Dual Octa core + 2 GHz, Hexa Octa core |
Realme 12x 5G Display
यदि बात करें रियल मी 12x 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो आपको बता दे इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.72 इंच IPS LCD पंच होल नॉच के साथ में देखने को मिलती है और इसका रेजॉलूशन फुल HD (2400×1080 पिक्सल) में दिया गया है। इसके साथ साथ आपको 391ppi के साथ साथ आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है। यदि बात करें डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट और पीक ब्राइटनेस की तो आपको 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और 950nits का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
Realme 12x 5G Processor
रियल मी 12x 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ साथ मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100 प्रोसेसर दिया गया है जो की इस कीमत में बहुत की अच्छा प्रोसेसर है। इसके अंतर्गत आपको ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU दिया गया है।
Realme 12x 5G Storage
रियल मी 12x 5G स्मार्टफोन के अंतर्गत आपको 3 प्रकार (4GB, 6GB और 8GB) के देखने को मिलते है। आपको बता दे की 8GB वाले वेरिएंट के अंतर्गत आपको 8 जीबी तक वर्चुअल रैम बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया गया है। इन सभी स्मार्टफोन के अंतर्गत आपको 128GB रोम मतलब की 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है और इसके अंतर्गत आपको 1TB तक स्टोरेज मेमोरी कार्ड लगाकर के बढ़ाया जा सकता है।
Realme 12x 5G Camera
यदि आप रियल मी 12x 5G स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे की इस स्मार्टफोन के अंतर्गत आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा 10x जूम के साथ और 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
टेक्नोलॉजी न्यूज़ | Click Here |
More Update | Click Here |