IQOO Z9 Turbo Launch Date in India: आपको बता दे की हाल ही में मिड रेंज के हिसाब से IQOO कंपनी ने अपना Z9 Turbo स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह मोबाइल इंडिया में कब लॉन्च किया जाएगा और इसके अंतर्गत आपको क्या क्या मिलने वाले है इसके कुछ लिक सामने आ रहे है। लिक के अनुसार आपको बता दे की IQOO Z9 Turbo को कंपनी द्वारा 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम के साथ लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन के अन्तर्गत आपको स्नेपड्रेगन का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
आपको बता दे हाल ही में IQOO ने अपना IQOO Z9 मॉडल लॉन्च किया था। जिसको भारतीय नागरिकों ने काफी हद तक पसंद किया जा रहा है। जल्द ही IQOO ने अपना IQOO Z9 Turbo लॉन्च करने वाली है और इसकी कीमत लगभग 28 हजार से 35 हजार के बीच में होने की पूरी पूरी संभावना है। इस स्मार्टफोन के अंतर्गत आपको 6000mAh की बैटरी के साथ 67W का C-Type फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। आज हम इस लेख के अन्तर्गत आपको IQOO Z9 Turbo Launch Date in India और Specification के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
IQOO Z9 Turbo Launch Date in India
यदि आप यह जानना चाहते है की इंडिया के अंतर्गत IQOO Z9 Turbo कब लॉन्च होगा (IQOO Z9 Turbo Launch Date in India) तो आपको बता दे की अभी तक IQOO कंपनी या कहीं और से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध न्यूज पोर्टल या वेबसाइट के तहत IQOO Z9 Turbo भारत के अंतर्गत अप्रैल 2024 के अंतिम सप्ताह में लॉन्च कर दिया जाएगा।
IQOO Z9 Turbo Full Specification
यदि आप IQOO Z9 Turbo के बारे में जानना चाहते की IQOO इस स्मार्टफोन के अंतर्गत कौन कौनसे फीचर आपको प्रदान करेगी तो आपको बता दे की यह स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड है और इसके अंतर्गत आपको स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 की चिपसेट देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन के अंतर्गत आपको 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन के अंतर्गत 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा और यह स्मार्टफोन 4जी और 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे जुड़े सभी फीचर आप नीचे सारणी में देख सकते है।
Category | Specification |
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | In Display |
DISPLAY | 6.78 inch AMOLED Display, Punch Hole Display Design, 1280 x 2700 pixels Resolution, 441 ppi, 1800 nits Brightness, 1200 Hz Touch Sampling Rate, 6000000:1 Contrast Ratio, DT-Star2 Plus Glass Protection, 120 Hz Refresh Rate |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP Dual, OIS, Video Recording 1080p @ 60 fps FHD |
Front Camera | 32 MP, Sensor Sony IMX882 (50MP) |
TECHNICAL | Chipset – Qualcomm Snapdragon 8s Gen3
Processor- 3 GHz, Octa Core |
RAM | 8 GB + 8 GB Virtual/256 GB, Memory Card Hybrid, up to 1 TB |
CONNECTIVITY | 4G & 5G VoLTE, Bluetooth v5.3, Wi-Fi, USB-C |
BATTERY | 6000 mAh, 67W Flash Charge & Reverse Charging |
IQOO Z9 Turbo Display
आपको बता दे की IQOO Z9 Turbo के अंतर्गत 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो की 1280 x 2700 px रेजोल्यूशन और 441 ppi का पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिलता है। इसके अंतर्गत आपको 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है और 120Hz का टच रिफ्रेश रेट मिलता है। यह डिस्प्ले आपको पंच होल के साथ देखने को मिलती है।
IQOO Z9 Turbo Battery & Charger
बात करे इसकी बैटरी और चार्जर के बारे में तो आपको आता दे की IQOO Z9 Turbo के अंतर्गत आपको 6000 mAh लिथियम पोलिमर की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है। साथ ही आपको इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 67W का फ़्लैश चार्जर दिया जाएगा, जो की USB Type-C होता है। इस स्मार्टफोन को फुल 100% चार्ज होने में 56 मिनट का समय लगता है।
TVS Ntorq 125 Specification, Feature and EMI plan
IQOO Z9 Turbo Camera
IQOO Z9 Turbo के अंतर्गत दिए गए कैमरे की बात की जाए तो आपको बता दे इसके अंतर्गत आपको 50MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलता है, जो की OIS के साथ दिया गया है। बात करें इसके सेल्फी कैमरा की तो इसके अंतर्गत 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो की 1080@30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। रियर कैमरा की बात करें तो आपको रियर कैमरा के साथ कई प्रकार के फीचर दिए गए है। जैसे की – कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, पनोरमा, स्लो मोशन आदि।
IQOO Z9 Turbo RAM & Storage
IQOO के Z9 Turbo मॉडल के अंतर्गत आपको 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम साथ ही 256GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। आपको यह जानकर के बहुत खुशी होगी की आप इसके अंतर्गत अलग से 1TB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते है।
RTE Rajasthan Online Form 2024: इस प्रकार अपने बच्चे का फ्री में करवाएं एडमिशन, ऑनलाइन आवेदन शुरू
इस वेबसाइट के इस लेख माध्यम से हमने आपको IQOO Z9 Turbo Launch Date in India और Specification के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। ऐसी ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर करें साथ ही आप हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
iQOO Z9 Turbo परफॉरमेंस
iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहद तेज है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और हाई-ग्राफिक्स गेमिंग के लिए बेहतरीन माना गया है। इसके साथ इस मोबाइल के अंतर्गत Adreno 735 का ग्राफिक प्रोसेसर भी है, जिससे गेमिंग करने और विजुअल्स का अनुभव और भी जबरदस्त हो जाता है।
iQOO Z9 Turbo की भारत में कीमत
भारत में iQOO Z9 Turbo की कीमत 23,990 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल इसकी सही कीमत की कोई जानकर सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आएगा। iQOO Z9 Turbo तीन रंगों में उपलब्ध होगा – ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट और माउंटेन ग्रीन।